Beach Holiday At Utkal Coast: उड़ीसा का उत्कल कोस्ट है बेहद खूबसूरत, एक रात में ही भूल जाएंगे गोवा के बीच

डाॅ कायनात क़ाज़ी, सोलो ट्रैवेलर नए साल पर लोग घूमने जाना पसंद करते हैं। उत्तर भारत इस समय कोहरे की चादर में लिपटा होता है। ऐसे में पहाड़ों की जगह लोग समुद्र के किनारे जाना ज्यादा पसंद करते हैं। कड़कड़ाती सर्दी से निजात पाने सोने से चमकते बीच सब को आकर्षित करते हैं। ऐसे में बीच का ख्याल आते ही हम गोवा की सोचते हैं जबकि हमारे देश के पास 7,516 किलोमीटर की लम्बी कोस्ट लाइन है जोकि पश्चिम में गुजरात से शुरू होकर पूरब में बंगाल तक जाती है। इस में अनेक द्वीप भी शामिल हैं। ऐसे में हम सिर्फ गोवा ही क्यों जाने की सोचते हैं। साल के इस समय में गोवा सैलानियों से खचाखच भरा होता है।एक टूरिस्ट के बजाए एक ट्रैवलर होने के नाते मैं हर बार कहीं ऐसी जगह जाने की सोचती हूं, जहाँ पहले कभी नहीं गई। इस बार मैंने सोचा कि नए वर्ष का पहला सूर्योदय पूरब के तट से देखा जाए। मैं पहुंच गई उत्कल तट पर। कभी नाम सुना है जी हां, ये तट पड़ता है ओडिशा राज्य में।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 15:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Beach Holiday At Utkal Coast: उड़ीसा का उत्कल कोस्ट है बेहद खूबसूरत, एक रात में ही भूल जाएंगे गोवा के बीच #Travel #National #BeachHoliday #UtkalCoast #Odisha #SubahSamachar