MP News: सैर पर निकला भालू का परिवार, रास्ते भर मचाई धमा-चौकड़ी, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
शहडोल जिले के जैतपुर वन परिक्षेत्र में लोग भालू की फैमिली को देखकर अंचभित रह गए। जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके में मॉर्निंग वॉक करने निकले भालुओं ने रास्ते भर मस्ती की। लोगों को सुबह के वक्त एक मादा भालू सड़क पार करते दिखी, वहां से गुजर रहे लोग जंगली भालुओं को देखकर घबरा गए और शहर में हलचल मच गई। भालुओं को देख रोमांचित हुए लोगों ने इस पल को अपने मोबाइल में कैद कर लिया ,जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा वीडियो भालू जंगलों से निकलकर शहर में घूमते देखे जा रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया, जिसमें जंगल से लगे आबादी के बीच मॉर्निंग वॉक पर निकले भालू की फैमली मौज मस्ती के साथ सड़क पार करती नजर आई। वायरल वीडियो जैतपुर वन परिक्षेत्र कोटा गांव के पास का है, जहां एक मादा भालू अपने दो शावकों के साथ सड़क पर घूमते देखी गई। अक्सर नजर आते हैं वन्यजीव शहडोल जिला वन्य जीवों का इलाका बनता जा रहा है। उमरिया में बांधवगढ़ नेशनल पार्क लगे होने के चलते यहां अक्सर रिहायशी इलाको में वन्य प्राणी बाघ, तेंदुआ, भालू, चीतल की चहलकदमी देखी जाती है। जैतपुर रेंजर राहुल शिकरवार का कहना है कि जैतुपर वन परिक्षेत्र में बहुत अधिक संख्या में भालू हैं। इसलिए इस तरह से अक्सर भालू दिखाई देते हैं। लोग इनसे दूरी बनाकर कर रखें, जिस भालू फैमिली की लोग बात कर रहे वो किस क्षेत्र का है इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2023, 13:51 IST
MP News: सैर पर निकला भालू का परिवार, रास्ते भर मचाई धमा-चौकड़ी, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल #CityStates #ViralVideos #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #SubahSamachar