Uttarkashi News: खरसाली गांव में भालू की दहशत

बड़कोट। मां यमुना के शीतकालीन प्रवास खरसाली क्षेत्र में भालू की आवाजाही से क्षेत्र के लोगों में दहशत है। तीर्थ पुरोहितों ने वन विभाग से गश्त लगाने की मांग की है। यमुनोत्री मंदिर समिति के प्रवक्ता पुरुषोत्तम उनियाल ने बताया है कि यमुना के शीतकालीन प्रवास खुशीमठ में मां यमुना की पूजा-अर्चना और जलाभिषेक के लिए तीर्थ पुरोहितों को यमुना नदी में शाम-सुबह जल भरने जाना पड़ता है लेकिन नदी के क्षेत्र में भालू दिखाई दे रहा है। क्षेत्र में गत महिनों में भालू की ओर से कई मवेशियों व गोशाला को नुकसान पहुंचाया गया है। इसको देखते हुए उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से गश्त लगाने की मांग की है। तीर्थ पुरोहितों की मांग के के बाद डीएफओ रविंद्र पुंडीर के निर्देशन पर वन विभाग के रेंज अधिकारी व कर्मचारी मंगलवार शाम को क्षेत्र में पहुंचे व जानकारी लेने के साथ ही खरसाली क्षेत्र में निगरानी शुरू की और भालू से सुरक्षा को लेकर गश्त बढ़ा दी गई है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 12:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarkashi News: खरसाली गांव में भालू की दहशत #BearTerrorInKharsaliVillage #SubahSamachar