Noida News: गाली-गलौज का विरोध करने पर मारपीट
गाली-गलौज का विरोध करने पर मारपीट रबूपुरा संवाद। कोतवाली क्षेत्र में दो लोगों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट की। पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि कस्बा निवासी निहाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 3 सितंबर की रात वह घर के बाहर खड़ा हुआ था। इस दौरान सचिन मीणा और मुकेश मीणा पहुंचे और गाली देने लगे। विरोध करने पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। निहाल को बचाने के लिए आईं उसकी चाची पर भी आरोपियों ने हमला कर घायल कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 20:52 IST
Noida News: गाली-गलौज का विरोध करने पर मारपीट #BeatingForProtestingAgainstAbuse #SubahSamachar
