Noida News: घर के बाहर टहल रहे युवकों के साथ मारपीट
दादरी (संवाद)। ऊंचा अमीरपुर गांव में घर के बाहर टहल रहे युवकों को लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया गया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ित समीर ने शिकायत में बताया कि वह घर के बाहर दोस्त चमन व इमरान के साथ घूम रहे थे। तभी गांव के रहने वाले मूला, निशांत, सन्नी बिना वजह के गाली देने लगे। विरोध किया तो उनके साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर भाग गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार कराने के बाद घायल समीर ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 18:57 IST
Noida News: घर के बाहर टहल रहे युवकों के साथ मारपीट #BeatingUpYouthsWalkingOutsideTheirHomes #SubahSamachar