Kullu News: पौने दस लाख से होगा मोक्षधाम का सौंदर्यीकरण

नगर परिषद ने मंजूर किया बजट, जल्द होगा कार्य संवाद न्यूज एजेंसी मनाली। पर्यटन नगरी में भूतनाथ मंदिर के समीप स्थित मोक्ष धाम के सौंदर्यीकरण के लिए नगर परिषद ने 9 लाख 70 हजार रुपये का बजट मंजूर किया है। इससे मोक्षधाम में रास्तों का निर्माण, सीमा दीवार लगाने के साथ ही अन्य कार्य किए जाएंगे। हाल ही में हुई नगर परिषद की बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव पारित हुआ है। गौरतलब है कि मनाली में मोक्षधाम की हालत सही नहीं है। अब इसे बेहतर बनाने के प्रयास तेज हो गए हैं। नगर परिषद के अध्यक्ष मनोज लारजे ने कहा कि मोक्षधाम में विभिन्न कार्य किए जाने हैं। अंतिम संस्कार के लिए आने वाले लोगों को बैठने की उचित व्यवस्था की जाएगी। टूटे रास्ते की मरम्मत के अलावा सुरक्षा दीवार भी लगाई जाएगी। इसके अलावा यहां आसपास फूलों की क्यारी बनाने और पौधरोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए यदि कोई दानी सज्जन अपनी ओर से भी आर्थिक मदद करना चाहता है तो कर सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 12, 2025, 17:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: पौने दस लाख से होगा मोक्षधाम का सौंदर्यीकरण #BeautificationOfMokshadhamWillBeDoneWith10LakhRupees #SubahSamachar