बलिदानियों की प्रतिमाओं और पार्कों का सौंदर्यीकरण हो सुनिश्चित : डीसी

धर्मशाला। जिला सैनिक बोर्ड की त्रैमासिक बैठक में उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि कांगड़ा जिले में बलिदानियों के नाम पर बने पार्क और प्रतिमाओं के रखरखाव एवं सौंदर्यीकरण को सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए संबंधित एसडीएम और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कहा कि धर्मशाला स्थित राज्य युद्ध स्मारक एवं संग्रहालय के मुख्य द्वार का निर्माण करवाने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे, ताकि बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को इस ऐतिहासिक स्थल की जानकारी मिल सके। उन्होंने पूर्व सैनिकों और वीर नारियों की समस्याओं के त्वरित समाधान और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उन तक पहुंचाने पर जोर दिया। उपायुक्त ने कहा किपूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के गैर-सरकारी सदस्यों को बैठक में शामिल होने पर टीए-डीए देने की मांग को स्वीकार कर लिया गया, ताकि वे नियमित रूप से बैठक में भाग लेकर पूर्व सैनिकों की समस्याएं रख सकें। उन्होंने बोर्ड के अधिकारियों को नियमित तौर पर त्रैमासिक बैठक करने के निर्देश भी दिए। बैठक में उपनिदेशक पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड कर्नल गोपाल सिंह गुलेरिया ने बताया कि हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक लीग ने सशस्त्र बल न्यायाधिकरण की सर्किट बेंच धर्मशाला में स्थापित करने और पूर्व सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर में लोक मित्र केंद्र खोलने की मांग उठाई है, जिसे संबंधित अधिकारियों को भेजा जा रहा है। इस अवसर पर एसडीएम संजीव भोट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 16:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बलिदानियों की प्रतिमाओं और पार्कों का सौंदर्यीकरण हो सुनिश्चित : डीसी #KangraNews #KangraTodayNews #KangraHindiNews #SubahSamachar