Noida News: श्रीराम के बाल स्वरूप का किया सुंदर वर्णन
नोएडा। सेक्टर-82 स्थित ईडब्ल्यूएस पॉकेट-12 में आयोजित श्रीराम कथा के चौथे दिन भगवान राम के बाल स्वरूप का सुंदर वर्णन किया गया। साथ ही कथा व्यास महामंडलेश्वर स्वामी पंचमानंद ने बाल लीलाएं सुनाईं। उन्होंने ऋषि विश्वामित्र और राजा दशरथ के बीच हुए संवाद का महत्व समझाया। इसके बाद राम, लक्ष्मण को यज्ञ की रक्षा के लिए ले जाने के प्रसंग सहित अन्य प्रसंग सुनाए गए। मीडिया प्रभारी देव मणि शुक्ल ने बताया कि आज की कथा में धनुष यज्ञ, लक्ष्मण परशुराम संवाद, राम जानकी विवाह आदि प्रसंगों का वर्णन किया जाएगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 06, 2025, 20:13 IST
Noida News: श्रीराम के बाल स्वरूप का किया सुंदर वर्णन #BeautifulDescriptionOfTheChildFormOfShriRam #SubahSamachar