UP: श्मशान घाट में आई ऐसी आफत...लाश छोड़कर भागे लोग, मची रही अफरा-तफरी; बुलानी पड़ गई पुलिस
फिरोजाबाद के टूंडला में खेत पर वृद्ध महिला के शव का अंतिम संस्कार करने गए ग्रामीणों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया। इससे ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। जान बचाने के लिए शव छोड़कर भाग खड़े हुए। हमले में 30 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस वृद्धा के शव को वहां से हटवाकर अन्य स्थान पर अंतिम संस्कार कराया। ये भी पढ़ें -जीजा से प्यार:इस हद तक गुजर गई वोदो बच्चे और पति भी हैरान, रखी ऐसी शर्त; बहन को देखकर भी न आई शर्म
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 15:30 IST
UP: श्मशान घाट में आई ऐसी आफत...लाश छोड़कर भागे लोग, मची रही अफरा-तफरी; बुलानी पड़ गई पुलिस #CityStates #Firozabad #Agra #UttarPradesh #Bees #Crematorium #BeesAttacked #LastRites #AgraNews #श्मशान #मधुमक्खी #मधुमक्खियोंकाहमला #SubahSamachar