Amritsar News: विभाजन से पहले एक आने में मुंबई, दिल्ली और लाहौर जाती थी चिट्ठी
-अंग्रेजों के समय में भारत-पाकिस्तान विभाजन से पहले 1925 में बना था अमृतसर का पोस्ट ऑफिस---संवाद न्यूज एजेंसी अमृतसर। पूरे देश में 79वां स्वतंत्रता दिवस महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। वहीं अमृतसर रियाल्टो चौक के नजदीक 1925 में अंग्रेजों के जमाने में बना हेड पोस्ट ऑफिस को भी 100 वर्ष पूरे हो चुके हैं जो भारत-पाकिस्तान विभाजन से पहले दिल्ली, मुंबई और लाहौर तक एक आने में चिट्ठी पहुंचाता था और यह 1947 में देश के बंटवारे का इकलौता गवाह है। पंजाब के पूर्व डिप्टी स्पीकर एवं इतिहास के प्रो. दरबारी लाल ने बताया कि उस दौर में लोगों के पास अपने दूरदराज बैठे रिश्तेदारों के पास कोई संदेश भेजने का जरिया सिर्फ डाक ही था। उन्होंने बताया कि अंग्रेजी हुकूमत ने अपने संदेश दूसरे स्थान पर भेजने के लिए ही इंडियन पोस्टल सिस्टम शुरू किया था। उस समय लोगों को चिट्ठी के माध्यम से दुख-सुख बताने के लिए लिफाफे पर ही खुशी में हलदी और गमी में चिट्ठी फाड़कर भेजी जाती थी। हल्दी लगी चिट्ठी देखकर लोग समझ जाते थे खुशी का पैगाम आया है। वहीं, फटी चिट्ठी को देखकर रोने लगते थे। प्रो. दरबारी लाल ने बताया कि अंग्रेजों ने 1894 में सब पोस्ट ऑफिस को अपग्रेड करके हेड पोस्ट ऑफिस बनाया था। वहीं, वर्तमान इमारत दिसंबर 1925 को तैयार हुई और हेड पोस्ट ऑफिस को मार्च 1926 में शिफ्ट किया गया। विभाजन के बाद 1 जनवरी 1947 को एचके बासू बतौर सीनियर पोस्ट मास्टर पद पर तैनात हुए। वहीं, 15 फरवरी 1993 को सरकार ने हेड पोस्ट ऑफिस की बिल्डिंग को हेरिटेज का दर्जा दे दिया।आधुनिक युग में भी लोग कर रहे पोस्ट ऑफिस पर भरोसा : सीनियर सुपरिंटेंडेंटहेड पोस्ट ऑफिस के सीनियर सुपरिंटेंडेंट प्रवीण प्रसून ने बताया कि आज सोशल मीडिया का युग चल रहा है, बावजूद इसके पुरानी पीढ़ी पोस्ट ऑफिस के माध्यम से ही लोगों तक अपने संदेश पहुंचा रही है। यहां तक कि पिछले दिनों राखी के त्योहार पर लोगों ने स्पीड पोस्ट करके बहनों ने अपनी राखियां दूर बैठे भाइयों तक पहुंचाई। उन्होंने बताया कि पोस्ट ऑफिस में अब नया सॉफ्टवेयर आई 2.0 अपडेट हो गया है। इसके चलते अब पोस्टमैन ऑनलाइन लेन-देन कर सकेंगे। अगर विदेश में किसी ने पार्सल भेजना है तो इसके लिए मोबाइल नंबर और ओटीपी देना जरूरी होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 19:38 IST
Amritsar News: विभाजन से पहले एक आने में मुंबई, दिल्ली और लाहौर जाती थी चिट्ठी #BeforePartition #ALetterUsedToGoToMumbai #DelhiAndLahoreForOneAnna #SubahSamachar