Delhi: जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले नई दिल्ली बनेगी विश्व स्तरीय सिटी, एमडीएमसी ने पास किया 4743.41 करोड़ का बजट
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) आगामी वर्ष के बजट में जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर अपने इलाकों को विश्व स्तरीय बनाने की योजना के लिए राशि का प्रावधान किया है। इसके अलावा नई दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने और साफ सुंदर व हरा भरा बनाकर स्वच्छ सर्वेक्षण में पहले तीन में शामिल कराने की योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का निर्णय लिया है। वहीं, कोराना की संभावित नई लहर से भी निपटने की तैयारी की है। एनडीएमसी के अध्यक्ष अमित यादव की ओर से पेश बजट को बैठक में पास कर दिया गया। यादव ने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष की संभावनाएं अपेक्षाकृत अधिक आशाजनक है और एनडीएमसी एक मजबूत विकास पथ के लिए तैयार है। वर्ष 2023-24 के लिए 4743.41 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 21:47 IST
Delhi: जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले नई दिल्ली बनेगी विश्व स्तरीय सिटी, एमडीएमसी ने पास किया 4743.41 करोड़ का बजट #CityStates #Delhi #DelhiNcr #DelhiNews #DelhiG-20Summit #MdmcPassedBudget #SubahSamachar