Varanasi News : बाबा मार्कंडेय के दर्शन से पहले स्नान करने नदी में उतरे, गहराई में जाने से डूबा किशोर, हुई मौत
कैथी स्थित गंगा नदी में दोस्तो के साथ स्नान करते समय गोरखपुर निवासी किशोर डूब गया।जिससे उसकी मौत हो गयी। चौकी प्रभारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि गोरखपुर थाना कौड़ीराम ग्राम बैदोली निवासी मनोज पांडेय पुत्र मनोज पांडेय अपने मित्र गांव के ही निवासी राम पांडेय,लछमन पांडेय व दिव्यांसु पांडेय के साथ काशी विश्वनाथ दर्शन करने आये थे। दर्शन करने के पश्चात दिन के लगभग एक बजे कैथी मार्कंडेय महादेव धाम पहुंचे। सभी साथियों के साथ मार्कंडेय गंगा घाट पर गंगा नदी में स्नान करने लगे। इसी दौरान सुमित पांडेय 16 वर्ष गहरे पानी मे चला गया और डूब गया। साथियों के शोर मचाने पर पुलिस ने कुछ देर बाद गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकल कर परिजनों को सूचना देकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 19:54 IST
Varanasi News : बाबा मार्कंडेय के दर्शन से पहले स्नान करने नदी में उतरे, गहराई में जाने से डूबा किशोर, हुई मौत #CityStates #Varanasi #VaranasiUpdate #VaranasiNews #VaranasiAdministration #VaranasiPolice #UpNews #SubahSamachar