Behror News: विवाहिता की मौत के बाद बिना सूचना अंतिम संस्कार से गहराया शक, पीहर पक्ष ने मामला दर्ज कराया

कोटपूतली क्षेत्र के ग्राम सुंदरपुरा में एक 29 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मामले को लेकर गंभीर संदेह इसलिए भी जताया जा रहा है क्योंकि ससुराल पक्ष ने पीहर पक्ष को सूचना दिए बिना ही मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया और मौके से गायब हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर जब पीहर पक्ष के सदस्य श्मशान घाट पहुंचे तो विवाहिता स्नेहलता की चिता जल रही थी, जबकि ससुराल पक्ष का कोई भी व्यक्ति वहां मौजूद नहीं था। इसकी सूचना मिलने पर डीएसपी राजेंद्र बुड़ाक, कोटपूतली एसएचओ राजेश शर्मा, पनियाला एसएचओ मोहर सिंह और सरुंड एसएचओ बाबूलाल मीणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए। ये भी पढ़ें:Jaipur News:जयपुर में आर्किटेक्ट ने 14वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में आरएएस पर लगाए आरोप डीएसपी राजेन्द्र बुड़ाक ने बताया कि मृतका स्नेहलता की शादी वर्ष 2020 में महेन्द्र कसाना, निवासी सुंदरपुरा से हुई थी, दोनों का एक दो वर्षीय बेटा भी है। स्नेहलता का पति महेन्द्र एक सीमेंट फैक्ट्री में काम करता है। मृतका के भाई गजेन्द्र सिंह, निवासी झीड़ा की ढाणी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष स्नेहलता को दहेज के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित करता आ रहा था। 18 अप्रैल को जब वह अपने बेटे की शादी के कार्ड बांटने रिश्तेदारों के घर गया था, तभी सुबह करीब 8 बजे एक रिश्तेदार का फोन आया, जिसने बताया कि स्नेहलता की मृत्यु हो गई है। जब वह लगभग 9:30 बजे श्मशान घाट पहुंचा, तो चिता जल रही थी और वहां कोई नहीं था। ये भी पढ़ें:Balotra News:जलदाय विभाग ने अवैध जल चोरी करने वालों से वसूले दो लाख 78 हजार 430 रुपये, कई कनेक्शन भी काटे गजेन्द्र ने बताया कि दो दिन पहले ही स्नेहलता से फोन पर बात हुई थी, जिसमें उसने अपने भतीजे की शादी में जल्दी बुलाने की बात कही थी। उसने यह भी कहा था कि ससुराल वालों को समझाएं कि वे उसे तंग न करें। पीहर पक्ष का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है। उनका कहना है कि ससुराल पक्ष ने बिना सूचना अंतिम संस्कार कर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की है। परिजन ने निष्पक्ष जांच की मांग की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। डीएसपी राजेन्द्र बुड़ाक ने बताया कि मामले की जांच सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर की जा रही है। पीहर पक्ष की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 19, 2025, 09:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Behror News: विवाहिता की मौत के बाद बिना सूचना अंतिम संस्कार से गहराया शक, पीहर पक्ष ने मामला दर्ज कराया #CityStates #Alwar #Rajasthan #MarriedWomanDiesUnderSuspiciousCircumstances #Kotputli #SundarpuraVillage #In-laws #Funeral #ParentalSide #DowryHarassment #MurderAllegation #Sho #FslTeam #SubahSamachar