चार माह बाद मर्डर का खुलासा: पति ने परिजनों को सुनाई उल्टी-दस्त से मौत होने की झूठी कहानी, पुलिस ने ऐसे दबोचा

बेमेतरा पुलिस ने महिला की हत्या के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है। आरोपी पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी और परिजनों को उल्टी-दस्त से मौत होने की झूठी कहानी सुनाई थी। चार महीने बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना परपोड़ी थाना क्षेत्र की है। थाना प्रभारी एसआई अलील चंद ने बताया कि मृतिका दमयन्ती सिन्हा के मायके पक्ष और अन्य लोगों से पूछताछ करने पर घटना की परतें खुलने लगीं। 19 सितंबर 2025 को आरोपी पति किशुन सिन्हा ने फोन पर परिजनों को सूचना दी थी कि दमयन्ती को उल्टी-दस्त हो रहा है और उसकी तबीयत गंभीर है। उसे परपोड़ी से रेफर कर भिलाई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। हालांकि, पुलिस की जांच में पोस्टमार्टम रिपोर्ट, परिजनों के बयान और अन्य साक्ष्यों से यह बात सामने आई कि दमयन्ती की मौत 19 सितंबर को किशुन सिन्हा द्वारा की गई मारपीट के कारण हुई थी, जिससे उसके शरीर में कई गंभीर चोटें आई थीं। आरोपी ने परिजनों को गुमराह करने के लिए उल्टी-दस्त की झूठी कहानी गढ़ी थी। आरोपी ने कबूल किया जुर्म पुलिस ने इस पूरे मामले में आरोपी किशुन सिन्हा के खिलाफ धारा 103 (1) 238, 61(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी पति किशुन सिन्हा ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 17:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




चार माह बाद मर्डर का खुलासा: पति ने परिजनों को सुनाई उल्टी-दस्त से मौत होने की झूठी कहानी, पुलिस ने ऐसे दबोचा #CityStates #Crime #Bemetara #BemetaraMurder #BemetaraPolice #Chhattisgarh #SubahSamachar