Bareilly News: पीएम आवासों पर नहीं लिखा लाभार्थी का नाम... भरा मिला भूसा, नोटिस जारी
बरेली। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनकर तैयार हुए आवासों में एक साल बाद भी लाभार्थियों के नाम नहीं लिखे गए हैं। ऐसे में किसके नाम पर आवास आवंटित है और कौन रह रहा है। इसके बारे में सही जानकारी नहीं हो पा रही है। साथ ही कुछ आवासों में भूसा मिला। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी को नोटिस दिया गया है।शासन की ओर से गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छत मुहैया कराने का काम किया जा रहा है। वर्ष 2024 में 1285 आवासों को बनाया गया है। इसके तहत करीब लीलौर सहसा गांव में भी कई लोगों के पीएम आवास बने थे, लेकिन एक साल निकल जाने के बाद में अधिकांश आवासों के बाहर आज तक लाभार्थियों के नाम, पति का नाम, वर्ष समेेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारी नहीं लिखी गई है। बृहस्पतिवार को मनरेगा जिला लोकपाल शिशुपाल मौर्य ने मौके पर जांच की। तो यह कमियां मिलीं, साथ ही कुछेक आवासों में भूसा भरा मिला। इस पर उन्होंने संबंधित खंड विकास अधिकारी को नोटिस भेजा है। साथ ही जवाब देने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 02, 2025, 03:08 IST
Bareilly News: पीएम आवासों पर नहीं लिखा लाभार्थी का नाम... भरा मिला भूसा, नोटिस जारी #Beneficiary'sNameNotWrittenOnPMHouses...FoundFilledWithStraw #NoticeIssued #SubahSamachar