Benefit of Applying Primer: मेकअप से पहले चेहरे पर प्राइमर लगाना सही या नहीं ? जानें इसके बारे में

Benefit of Applying Primer: चाहे लड़कियां हों या लड़के, खूबसूरत दिखने के लिए आजकल हर कोई मेकअप करता है। मेकअप की वजह से न सिर्फ खूबसूरती बढ़ती है, बल्कि ये आत्मविश्वास को भी बढ़ाने में मदद करता है। अब तो लोग रोजाना कॉलेज और दफ्तर जाते समय भी मेकअप का इस्तेमाल करते हैं। मेकअप करने का सबसे पहला चरण होता है प्राइमर का इस्तेमाल करना, जिसे लोग अक्सर भूल जाते है। जबकि ये सबसे जरूरी स्टेप होता है। बहुत से लोग इस संशय में रहते हैं कि प्राइमर का इस्तेमाल करने से क्या होता है और क्या इसे लगाना सही है तो आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। पहले हम आपको प्राइमर के फायदे गिनाएंगे और फिर बताएंगे कि इसका इस्तेमाल क्यों करना चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 19, 2025, 09:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Benefit of Applying Primer: मेकअप से पहले चेहरे पर प्राइमर लगाना सही या नहीं ? जानें इसके बारे में #BeautyTips #National #BenefitOfApplyingPrimer #SubahSamachar