Benefits Of Used Tea: चाय बनाने के बाद फेंक देते हैं बची हुई चाय पत्ती, ऐसे कर सकते हैं फिर से इस्तेमाल
सर्दी हो या गर्मी चाय पीना हर भारतीय का फेवरेट ड्रिंक है। कोई खुशखबरी है या फिर तबीयत नासाज है तो भी लोग एक कप चाय की डिमांड जरूर करते हैं। चाय के दीवाने एक प्याली चाय के लिए मीलों का सफर भी तय कर लेते हैं। सर्दी के मौसम में शरीर को गर्म करने के लिए लोग खूब चाय का सेवन करते हैं। इससे चाय की खपत भी दोगुनी हो जाती है। चाय छानने के बाद हम चाय पत्ती कूड़ेदान में फेंक देते हैं। हालांकि, आज की इस खबर में हम आपको चाय पत्ती के इस्तेमाल और इसके फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप चाय की बची चायपत्ती को भी उपयोग में ला सकते हैं और इसे फिर से इस्तेमाल में ला सकती हैं। आइए जानते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 15, 2025, 10:00 IST
Benefits Of Used Tea: चाय बनाने के बाद फेंक देते हैं बची हुई चाय पत्ती, ऐसे कर सकते हैं फिर से इस्तेमाल #Lifestyle #National #"teaLeavesUses #BenefitsOfUsedTea #KitchenTips #Decomposition #SubahSamachar