Bengal School: बंगाल स्कूल भर्ती घोटाला, आयोग ने 1,804 संदिग्ध शिक्षकों के नाम किए जारी

Bengal Fraudulent teachers: पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (WBSSC) ने शनिवार को 2016 की राज्य स्तरीय चयन परीक्षा (SLST) के तहत 1,804 शिक्षकों की दागी सूची जारी कर दी। यह कदम सर्वोच्च न्यायालय के 28 अगस्त के आदेश के बाद उठाया गया, जिसमें आयोग को एक सप्ताह के भीतर यह नाम प्रकाशित करने को कहा गया था। सूची आयोग की वेबसाइट पर रात 8 बजे अपलोड की गई, जिसमें शामिल हैं उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर और सीरियल नंबर। WBSSC के अधिकारियों के अनुसार, इन लोगों को किसी भी आगामी भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।" SC के निर्देश का पालन करते हुए, हमने 1,804 दागी उम्मीदवारों के नामों के साथ सूची अपलोड की, जिन्हें दागी के रूप में चिह्नित किया गया है। नामों को उनके रोल नंबर और सीरियल नंबर के साथ वर्णानुक्रम में व्यवस्थित किया गया है।"

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 08:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bengal School: बंगाल स्कूल भर्ती घोटाला, आयोग ने 1,804 संदिग्ध शिक्षकों के नाम किए जारी #Education #National #BengalSchool #SubahSamachar