Soumitra Chatterjee: साधारण नौकरी करने वाले सौमित्र कैसे बने सुपरस्टार, ऐसे मिली थी सत्यजीत रे की पहली फिल्म

बंगाली सिनेमा जगत के जाने-माने दिवंगत अभिनेता सौमित्र चटर्जी का आजजन्म दिवसहै। भले ही वो आज हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन उनके काम की खूबसूरत विरासत हमेशा हमारे साथ रहेगी। चटर्जी ने अपने करियर में एक से बढ़कर फिल्में की थी। उन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा काम डायरेक्टर सत्यजीत रे के साथ किया था। तो चलिए दिवंगद सुपरस्टार सौमित्र चटर्जी के जन्मदिन के खास अवसर पर जानते हें उनके जीवन से जुड़े कुछ यादगार पलों के बारे में पढ़िए.

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 01:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Soumitra Chatterjee: साधारण नौकरी करने वाले सौमित्र कैसे बने सुपरस्टार, ऐसे मिली थी सत्यजीत रे की पहली फिल्म #Bollywood #National #BengaliActorSoumitraChatterjee #SoumitraChatterjee #SoumitraChatterjeeNews #SubahSamachar