Scam: बंगलूरू में रिटायर्ड महिला को ठगों ने बनाया शिकार, सद्गुरु के नकली एआई वीडियो से 3.75 करोड़ रुपये ठगे
कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू की 57 वर्षीय सेवानिवृत्त महिला को ठगों ने साधु गुरु जग्गी वासुदेव का एआई तकनीक से बनाया गया फर्जी वीडियो दिखाकर 3.75 करोड़ रुपये की चपत लगा दी। पुलिस के मुताबिक, सी वी रमण नगर की रहने वाली महिला यूट्यूब देख रही थीं, तभी उन्हें साधु गुरु का एक वीडियो दिखा। वीडियो में दावा किया गया कि वह एक खास ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के जरिए पैसा बढ़ा रहे हैं। वीडियो के नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने पर महिला से नाम, ईमेल और फोन नंबर डालने को कहा गया, साथ ही 250 अमेरिकी डॉलर (करीब 21,000 रुपये) जमा करने पर वित्तीय लाभ का वादा किया गया। ठगों ने ट्रेडिंग सिखाने के नाम पर किया स्कैम जानकारी के मुताबिक, लिंक पर क्लिक करने के बाद महिला से एक व्यक्ति, वलीद बी, ने संपर्क किया। उसने उन्हें 'मिरॉक्स' नाम का एप डाउनलोड करने को कहा और जूम कॉल पर ट्रेडिंग के तरीके सिखाए। वलीद की गैरमौजूदगी में माइकल सी नाम का व्यक्ति यह काम करता था। 25 फरवरी से 23 अप्रैल के बीच महिला ने इस प्लेटफॉर्म पर कुल 3,75,72,121 रुपये जमा कर दिए। जब उन्होंने मुनाफा निकालने की कोशिश की, तो पता चला कि उन्हें ठगा गया है। (ये खबर अपडेट की जा रही है)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 17:30 IST
Scam: बंगलूरू में रिटायर्ड महिला को ठगों ने बनाया शिकार, सद्गुरु के नकली एआई वीडियो से 3.75 करोड़ रुपये ठगे #IndiaNews #National #Karnataka #Bengaluru #DeepfakeVideo #FakeVideoOfSadhguru #Ai-generatedDeepfakeVideo #Fraudsters #SadhguruJaggiVasudev #OnlineTradingPlatform #SubahSamachar