Pathaan: सेंसर बोर्ड की कैंची से बच गया 'बेशरम रंग', फिर भी खतरे में क्यों शाहरुख-दीपिका का गाना?

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान को सीबीएफसी ( सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) का सर्टिफिकेट मिल चुका है। फिल्म में कुछ बदलाव के बाद इसे रिलीज की मंजूरी दे दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बताया जा रहा है कि सीबीएफसी के चेयरपर्सन प्रसून जोशी ने फिल्म के गाने 'बेशरम रंग' में दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी को वैसे का वैसा ही रहने देने का फैसला किया था, लेकिन देश मेंदीपिका की भगवा बिकिनी को लेकर विरोध के चलते यशराज फिल्म्स ने इस पर बड़ा फैसला लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 10:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pathaan: सेंसर बोर्ड की कैंची से बच गया 'बेशरम रंग', फिर भी खतरे में क्यों शाहरुख-दीपिका का गाना? #Bollywood #National #Pathaan #PathaanControversy #SaffronBikiniInBesharamRang #BesharamRangRemoveFromPathaan #ShahRukhKhan #YashrajFilms #DeepikaPadukone #DeepikaPadukoneBesharamRang #SubahSamachar