Delhi Travel Under 50 Rupees: 50 रुपये में घूम सकते हैं दिल्ली! जानिए सस्ते में यादगार सफर की पूरी कहानी
Places to Visit in Delhi under 50 Rupees: भारत की राजधानी दिल्ली, वह शहर है जहां इतिहास सांस लेता है, दीवारें कहानियां सुनाती हैं और गलियां राजधानी के राज को दर्शाती हैं। आम धारणा है कि दिल्ली घूमना महंगा है, लेकिन सच यह है कि यह शहर आज भी आम आदमी की जेब का ख्याल रखता है। अगर आपके पास 40 रुपये हैं और घूमने का मन है तो दिल्ली के कई पर्यटन स्थल के दरवाजे आपके लिए खुले हैं।यहां कुछ ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जहां एंट्री 50 रुपये से कम में मिल जाती है। यहां आप इतिहास, प्रकृति, संस्कृति और सुकून सब कुछ बेहद कम खर्च में महसूस कर सकते हैं। दिल्ली साबित करती है कि घूमने के लिए मोटी जेब नहीं, खुला दिल चाहिए। मात्र 50 रुपये से कम में भी यह शहर आपको इतिहास, प्रकृति और संस्कृति से जोड़ देता है। अगर आप स्टूडेंट हैं, सोलो ट्रैवलर हैं या बस सस्ते में घूमना चाहते हैं तो दिल्ली की ये जगह आपके लिए ही हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 09:53 IST
Delhi Travel Under 50 Rupees: 50 रुपये में घूम सकते हैं दिल्ली! जानिए सस्ते में यादगार सफर की पूरी कहानी #Travel #National #Delhi #Places #SubahSamachar
