Helmets: ये हैं 2 हजार के अंदर 5 बेस्ट हेलमेट, स्टाइल, सुरक्षा और कंफर्ट का शानदार कॉम्बो
जब भी हमें दो-पहिया वाहन खरीदना होती है, तो हम बहुत जांच-पड़ताल करते हैं। लेकिन सुरक्षा उपकरण भी उतने ही जरूरी हैं जितने दो-पहिया वाहन। हम अक्सर अपनी सुरक्षा को ताक पर रखते हुए, कोई भी हेलमेट खरीद लेते हैं। बगैर ये जाने कि वो हमारी सुरक्षा कर पाएगा या नहीं। तो यह लेख इसीलिए है ताकि आप सुरक्षा उपकरण की अहमियत समझ सकें और उसपर भी उतनी ही रिसर्च करें जितनी दो-पहिया वाहन खरीदते समय करते हैं। सड़क पर आपकी सुरक्षा का पहला कवच हेलमेट होता है। लेकिन सिर्फ आकर्षक डिजाइन देखकर हेलमेट खरीद लेना काफी नहीं है। एक अच्छा हेलमेट न सिर्फ सिर की सुरक्षा करता है, बल्कि लंबे सफर में आराम और साफ दृष्टि भी सुनिश्चित करता है। यहां जानिए हेलमेट खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है- सबसे पहले देखना है कि हेलमेट का सेफ्टी सर्टिफिकेशन क्या है। यह आश्वस्त कीजिए हेलमेट ISI सर्टिफाइड (IS: 4151) हो। यह भारत में बुनियादी सुरक्षा का मानक है और आपके लिए बहुत जरूरी है। कुछ महंगे हेलमेट भी हैं जो ECE सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं जो आमतौर पर थोड़े ज्यादा सुरक्षित माने जाते हैं। हेलमेट की बिल्ड क्वालिटी भी देखनी बेहद जरूरी है। एक भरोसेमंद हेलमेट का बाहरी शेल मजबूत और टिकाऊ होना चाहिए। एक्रिलोनाइट्राइल ब्यूटाडाइन स्टाइरीन (ABS) या पॉलीकार्बोनेट जैसे मटेरियल से बने हेलमेट बेहतर सुरक्षा देते हैं। इनके अंदर की मल्टी-डेंसिटी EPS (एक्सपैंडेड पॉलीस्टाइरीन) लाइनिंग झटकों को सोख लेती है, जिससे दुर्घटना की स्थिति में सिर को चोट लगने की संभावना कम हो जाती है। एक अच्छे हेलमेट में बेहतर वेंटिलेशन का होना बेहद जरूरी है। भारतीय मौसम हर तरीके के मौसम होते हैं, जिसे देखते हुए एक अच्छे वेंटिलेशन का होना बहुत जरूरी है। ऐसे हेलमेट चुनें जिनमें इनटेक और एक्झॉस्ट वेंट दिए गए हों ताकि गर्मी और पसीना जमा न हो। सही वेंटिलेशन न सिर्फ आराम बढ़ाता है, बल्कि फॉगिंग (धुंध जमने) की समस्या को भी कम करता है। हेलमेट में विजिबिलिटी यानी साफ नजर आना सड़क सुरक्षा का अहम पहलू है इसीलिए एक ऐसे हेलमेट का चुनाव करना है जिसकी वाइजर की गुणवत्ता अच्छी हो। हमेशा स्क्रैच-रेजिस्टेंट और अल्ट्रा वॉइलेट-रेजिस्टेंट वाइजर वाला हेलमेट ही चुनें। अगर हेलमेट में डुअल वाइजर सिस्टम (बाहर क्लियर वाइज़र और अंदर टिंटेड सन शील्ड) है, तो यह अलग-अलग रोशनी के लिए बेहतर रहेगा। दिन के धूप और रात के अंधेरे दोनों में आपको साफ दिखाई देगा। ये हैं 2 हजार के अंदर 5 बेस्ट हेलमेट स्टीलबर्ड SBA-1 क्लासिक पहला है स्टीलबर्ड SBA-1 क्लासिक (फुल फेस) जिसका शेल हाई-इंपैक्ट थर्मोप्लास्टिक/ABS से बना है। इसमें ISI (IS 4151) सर्टिफिकेशन मिलता है। हेलमेट का वजन करीब 1,170 ग्राम है। हेलमेट में क्लियर, यूवी/एंटी-स्क्रैच वाइजर मिलता है। इसमें कंफर्ट पैडिंग लाइनर के साथ क्विक-रीलीज बकल फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। हेलमेट की कीमत की बात करें तो ये आपको करीब 1,300–1,700 रुपए के बीच मिल जाएगा। स्टीलबर्ड SBH-17 टर्मीनेटर दूसरा है स्टीलबर्ड SBH-17 टर्मीनेटर (फुल फेस) जिसका शेल हाई-इंपैक्ट थर्मोप्लास्टिक से बना है। इसमें ISI सर्टिफिकेशन मिलता है। हेलमेट का वजन करीब 1.3 किलोग्राम है। हेलमेट में क्लियर, मल्टीपल ग्राफिक ऑप्शन वाला वाइजर मिलता है। इसमें पैडेड कुशन लाइनर के साथ क्विक-रिलीज बकल मिलता है। हेलमेट की कीमत की बात करें तो ये आपको करीब 1,650–1,999 रुपए के बीच मिल जाएगा। वेगा बोल्ट तीसरा है वेगा बोल्ट (फुल फेस) जिसका शेल हाई-इंपैक्ट ABS से बना है। इसमें ISI + DOT सर्टिफिकेशन मिलता है। हेलमेट का वजन करीब 1,350±50 ग्राम है। हेलमेट में स्क्रैच-रेजिस्टेंट वाइजर और रिमूवएबल/वाशेबल लाइनर मिलता है। इसमें क्विक रिलीज बकल भी मिलता है। हेलमेट की कीमत की बात करें तो करीब 1,550–1,900 रुपए के बीच मिल जाएगा। वेगा क्लिफ/क्लिफ डीएक्स चौथा है वेगा क्लिफ/क्लिफ डीएक्स (फुल फेस) जिसका शेल हाई-इंपैक्ट ABS से बना है। इसमें ISI (IS 4151:2015) सर्टिफिकेशन मिलता है। हेलमेट का वजन करीब 900–950 ग्राम (बहुत हल्का) है। 1 माउथ + रियर एक्झॉस्ट(DX) वेंटिलेशन मिलता है। इसमें मैटेलिक माइक्रोमेट्रिक क्विक-रिलीज बकल मिलता है। हेलमेट की कीमत 800–1,200 रुपए के बीच हो सकती है। स्टड्स निंजा इलीट पांचवा है स्टड्स का निंजा इलीट (फ्लिप-अप/मॉड्यूलर) जिसका शेल हाई-इंपैक्ट आउटर शेल से बना है। इसमें ISI सर्टिफिकेशन मिलता है। हेलमेट में रेगुलेटेड-डेंसिटी EPS है। हेलमेट में फ्लिप-अप चिन और क्विक-रिलीज वाइजर जैसे फीचर्स मिलते हैं। हेलमेट की कीमत की बात करें तो यह हेलमेट 1,100–1,250 के बीच मिल जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 17:21 IST
Helmets: ये हैं 2 हजार के अंदर 5 बेस्ट हेलमेट, स्टाइल, सुरक्षा और कंफर्ट का शानदार कॉम्बो #Automobiles #National #Helmet #BestBudgetHelmetInIndia #BestHelmetUnder2000 #Safety #5BestHelmets #BuildQuality #Comfort #Ventilation #Visibility #SubahSamachar
