गाँधी पर हरिवंशराय बच्चन की कविता : आओ बापू के अंतिम दर्शन कर जाओ, चरणों में श्रद्धांजलियाँ अर्पण कर जाओ
आओ बापू के अंतिम दर्शन कर जाओ, चरणों में श्रद्धांजलियाँ अर्पण कर जाओ, यह रात आखिरी उनके भौतिक जीवन की, कल उसे करेंगी भस्म चिता की ज्वालाएँ। डांडी के यात्रा करने वाले चरण यही, नोआखाली के संतप्तों की शरण यही, छू इनको ही क्षिति मुक्त हुई चंपारन की, इनके चापों ने पापों के दल दहलाए। यह उदर देश की भूख जानने वाला था, जन-दुख-संकट ही इसका नित्य निवाला था, इसने पीड़ा बहु बार सही अनशन प्रण की आघात गोलियों के ओढ़े बाएँ-दाएँ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 29, 2023, 11:40 IST
गाँधी पर हरिवंशराय बच्चन की कविता : आओ बापू के अंतिम दर्शन कर जाओ, चरणों में श्रद्धांजलियाँ अर्पण कर जाओ #Kavya #Kavita #HarivanshRaiBachchan #FamousHindiPoet #AmarUjala #PoemOnGandhiji #AaoBapuKeAntimDarshanKarJao #SubahSamachar