Snowfall in India: स्नोफॉल का लेना चाहते हैं आनंद? जनवरी में इस स्थानों पर ले सकते हैं बर्फबारी का मजा

बर्फ में खेलना, स्नोमैन बनाना और दूसरों पर स्नोबॉल फेंकने का आनंद क्या अब तक आपने सिर्फ तस्वीरों औरव वीडियो के माध्यम से ही लिया है तो क्यों न इसका हकीकत में लुत्फ उठाया जाए भारत में बर्फबारी देखने के स्थानों की तलाश कर रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ खास पर्यटक स्थलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका जनवरी के इस महीने में भरपूर आनंद लिया जा सकता है। बर्फबारी देखना यकीनन काफी आनंदकारक अनुभवों में से एक होता है, क्या आप भी स्नोफॉल का आनंद लेना चाहते हैं, तो जनवरी का यह मौसम सबसे अनुकूल हो सकता है। कई राज्य ऐसे हैं जहां की बर्फबारी देखने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी लोग जनवरी में आते हैं। तो क्यों न इस बार स्नोफॉल देखने जाने की प्लानिंग कर ली जाए जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के कई हिस्सों की बर्फबारी पर्यटकों के लिए काफी आकर्षण का केंद्र रही है और जनवरी का यह महीना इस मामले में सबसे खास माना जाता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 11:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Snowfall in India: स्नोफॉल का लेना चाहते हैं आनंद? जनवरी में इस स्थानों पर ले सकते हैं बर्फबारी का मजा #Travel #National #SnowyPlacesInJanuary #PlacesToSeeSnowfallInJanuary #भारतमेंबर्फबारीवालेस्थान #SubahSamachar