UP: प्रेमी के बुलाने पर छोड़ा घर...इंतजार करती रही किशोरी, फिर रास्ते में हुई ऐसी दरिंदगी; जीते जी मर गई वो
फिरोजाबाद के उत्तर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की 16 साल की किशोरी प्रेमी से धोखा खाने के बाद रास्ते में मिले ऑटो चालक का शिकार हो गई। ऑटो चालक के दोस्त ने भी किशोरी के साथ अश्लीलता की। पुलिस ने मंगलवार रात ऑटो चालक को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को उसे उपचार के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया। वहीं, उसके दोस्त की तलाश जारी है। वाकया 24 नवंबर का है। उत्तर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली किशोरी फोन पर अपने पड़ोस में किराए पर रहने वाले युवक से बात करती थी। किशोरी के परिजन को पता लगा तो उन्होंने विरोध किया। इस पर युवक और किशोरी में तय हुआ कि दोनों घर छोड़कर अपनी अलग दुनिया बसाएंगे। युवक के बुलावे पर किशोरी अपना घर छोड़कर 24 नवंबर की दोपहर फिरोजाबाद स्टेशन से ट्रेन में बैठकर इटावा के जसवंत नगर पहुंच गई। मगर, युवक वहां उसे लेने नहीं पहुंचा। किशोरी वापस फिरोजाबाद आ गई। जैन मंदिर तिराहा पर उसे ऑटो चालक शानू निवासी हबीबगंज, रामगढ़ और उसका दोस्त आदिल मिल गया। दोनों ने किशोरी को अकेला घूमते देख उसे बातों में फंसा लिया और घर छोड़ने का बहाना कर उसे देर रात एक सुनसान स्थान पर ले गए। वहां शानू ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। आदिल ने भी किशोरी से अश्लीलता की। इसके बाद अगले दिन फिर से किशोरी से शानू ने दुष्कर्म किया। इसके बाद किशोरी को दो अन्य लोग मिल गए। उन्होंने किशोरी को घर पहुंचाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 20:01 IST
UP: प्रेमी के बुलाने पर छोड़ा घर...इंतजार करती रही किशोरी, फिर रास्ते में हुई ऐसी दरिंदगी; जीते जी मर गई वो #CityStates #Firozabad #UpPolice #SubahSamachar
