Noida News: बेहतर समन्वय से छात्रों को बनाया जा सकेगा भाषा व गणित में निपुण
नोट- हापुड़,गजियाबाद के लिए भी - कार्यशाला में हापुड़,गजियाबाद व गौतमबुद्ध नगर के एसआरजी व एआरपी रहे मौजूदमाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित जीएनआईओटी कॉलेज में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से निपुण भारत मिशन विजन एवं रणनीति कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे गाजियाबाद और हापुड़ के एसआरजी,एआरपी और उच्च अधिकारी भी शामिल रहे। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी ने सभी शिक्षकों की समस्याओं के समाधान पर कार्य करने और छात्र उपस्थिति बढ़ाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को जल्द से जल्द जनपद को निपुण बनाना होगा। उप शिक्षा निदेशक व प्राचार्य डायट राज सिंह यादव ने निपुण भारत मिशन के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए रणनीति पर चर्चा की। प्रदेश में जनपद को पहले पायदान पर लाने का लक्ष्य रखा गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने कहा कि समस्त जनपदों में चयनित किए गए नए एआरपी को अपनी पुरानी एआरपी टीम से समन्वय स्थापित करते हुए विद्यालयों में प्रभावी पर्यवेक्षण के माध्यम से जनपद को निपुण बनाने पर कार्य करना है। लखनऊ से आईं निपुण सेल की सदस्या निकिता एवं लविता गुप्ता ने प्रतिभागियों के समक्ष निपुण भारत मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश व जनपद विशेष की उपलब्धियां बताईं। अंत में प्रश्नोत्तरी का सत्र भी रखा गया,जिसमें समस्त जनपदों के प्रतिभागियों ने जनपद की मुख्य समस्याओं पर चर्चा की, टीम द्वारा समस्याओं के समाधान दिए गए। तीनों जनपद के बीएसए, खंड शिक्षा अधिकारियों व जिला समन्वयक को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर हापुड़ की उप डायट प्राचार्य,गाजियाबाद बीएसए ओपी यादव के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 19:40 IST
Noida News: बेहतर समन्वय से छात्रों को बनाया जा सकेगा भाषा व गणित में निपुण #BetterCoordinationWillEnableStudentsToBecomeProficientInLanguageAndMathematics. #SubahSamachar
