Accident Today: दादा-पिता की जान गई, घायल बच्ची मौत से जूझ रही; ट्रैक्टर से टकराई बाइक, परिवार पर टूटा पहाड़

पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा मुख्य मार्ग पर अभय स्टील के सामने शुक्रवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को गहरे शोक में डुबो दिया। मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतकों की पहचान हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान बदरी मियां (62) और उनके पुत्र जावेद आलम (22) के रूप में हुई है। दोनों गोनौली थाना लौरिया के निवासी थे। बताया गया कि जावेद आलम मोटरसाइकिल चला रहे थे और रोजगार के सिलसिले में बाहर रहकर वेल्डिंग का काम करते थे। परिवार से मिलने जाते समय टूटी जिंदगी की राह परिजनों के अनुसार, जावेद आलम शुक्रवार को अपने पिता बदरी मियां और सात वर्षीय बेटी साजिया खातून के साथ हरनाटांड मिश्रौली में रहने वाली अपनी छोटी बहन से मिलने जा रहे थे। लेकिन मंजिल तक पहुंचने से पहले ही यह सफर उनके लिए अंतिम साबित हुआ। टक्कर में मौके पर ही गई दो जानें प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार पिता और पुत्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में जावेद आलम की बेटी साजिया खातून गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पढ़ें-देखा न सुना कभी:पहले जमीन की रजिस्ट्री करो, तब होगा अंतिम संस्कार; पंचायत ने क्यों रखी ऐसी शर्त बताया जाता है कि जावेद आलम तीन भाइयों में सबसे छोटे थे, उनके बड़े भाई तवरेज मियां हैं। जैसे ही पिता-पुत्र की एक साथ मौत की खबर गांव पहुंची, पूरे इलाके में मातम छा गया। घर में चीख-पुकार मच गई और गांव की गलियों में सन्नाटा पसर गया। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2026, 18:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Accident Today: दादा-पिता की जान गई, घायल बच्ची मौत से जूझ रही; ट्रैक्टर से टकराई बाइक, परिवार पर टूटा पहाड़ #CityStates #Bihar #Muzaffarpur #BiharNews #BettiahNews #TodayNewsPoliceInvestigation #RoadAccident #FatherAndSonKilled #OneInjuredInRoadAccident #NewsBihar #SubahSamachar