पार्सल डिलीवरी स्कैम से रहें सावधान : कमलदीप गोयल

यमुनानगर। एसी कमलदीप गोयल ने कहा कि डिजिटल युग में ऑनलाइन शॉपिंग और कूरियर सेवाएं हर घर की सामान्य आवश्यकता बन चुकी हैं। लोग मोबाइल एप और वेबसाइट्स के माध्यम से सामान मंगवाते हैं, लेकिन इसी सुविधा का फायदा उठाकर साइबर अपराधी भोले-भाले नागरिकों को ठगने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में देशभर में पार्सल डिलीवरी स्कैम के कई मामले सामने आए हैं, जिनमें लोग लाखों रुपये गवां बैठे। इस संदर्भ में एसी ने जनता को सतर्क रहने की एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने कहा कि ऐसे स्कैम में ठग लालच और डर दोनों का इस्तेमाल करते हैं। वे कभी महंगे उपहार का लालच देकर तो कभी कानूनी कार्रवाई की धमकी देकर पीड़ितों पर दबाव बनाते हैं। इस तरह की ठगी के कुछ स्पष्ट संकेत हैं। अनजान नंबर या ईमेल से गिफ्ट संदेश आना। केवल यूपीआई या ई वॉलेट से पेमेंट की मांग होना। निजी बैंक अकाउंट में पैसे डालने का दबाव। बिना रसीद के कंपनी व कस्टम के नाम पर पैसे मांगना। ऐसे मामलों में सबसे महत्वपूर्ण है सतर्क रहना। किसी भी अनजान कॉल, ईमेल या लिंक पर भरोसा न करें और भुगतान से पहले पूरी तरह पुष्टि करें। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 06:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पार्सल डिलीवरी स्कैम से रहें सावधान : कमलदीप गोयल #BewareOfParcelDeliveryScams:KamaldeepGoyal #SubahSamachar