सावधान भागलपुर में घूम रहे हैं नकली रूपये दिखा कर असली रूपये ठगने वाले
नकली नोटों के सौदागर आपको असली नोट दिखाकर आपके हाथ नकली नोट थमा सकते हैं। अगर कोई आपसे जल्दबाजी में नोटों का हेरफेर कर रहा है तो आप समझ लीजिये कि आपको सामने वाला चूना लगाने के फेर में हैं। इसलिए आप संभलिये। कुछ ऐसा ही मामला भागलपुर में भी देखने को मिला जिसमें तिलकामांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत कचहरी चौक के समीप एक नगर निगम के सफाईकर्मी से बदमाशों ने 2 लाख रुपए देकर 11 हज़ार रूपए की ठगी कर ली। पीड़ित मायागंज निवासी जिम्मी ने बताया कि वह कचहरी चौक पर बैंक से रुपए निकालकर कचहरी चौक पर किसी का इंतजार कर रहा था। तभी एक शख्स वहां आया और उसने झांसा देकर 2 लाख रूपये का नकली बंडल देकर वहां से रफ्फूचक्कर हो गया। पहले भी हो चुकी हैं ऐसी कई घटनाएं - इससे पहले भागलपुर, बांका, सीवान आदि शहरों में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। कचहरी चौक पर कुछ दिनों पहले गोड्डा निवासी एक वृद्ध से भी ठगों ने ऐसे ही 5 हज़ार रुपए की ठगी कर ली थी। वहीँ कुतुबगंज के आलोक मोदी से भी वन विभाग का अधिकारी बनकर 1600 रूपये की ठगी हुई थी। फिलहाल पीड़ित ने थाना में आवेदन दिया है। पुलिस सीसीटीवी खंघालते हुए मामले की जांच में जुट गयी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2023, 16:42 IST
सावधान भागलपुर में घूम रहे हैं नकली रूपये दिखा कर असली रूपये ठगने वाले #CityStates #Bihar #ThagiBhagalpur #ThagiBihar #SubahSamachar