भाभी ने उजाड़ दी दुनिया: कमरे में बुलाकर काटा था देवर का प्राइवेट पार्ट, एम्स में हुआ ऑपरेशन; अब ऐसी है हालत
आगरा के बरहन में दीपावली पर घर आए युवक को उसी की भाभी द्वारा कमरे में बुलाकर प्राइवेट पार्ट काट दिया गया। घायल हुए योगेश का एम्स दिल्ली में उपचार हुआ। अब उसकी स्थिति सामान्य बताई गई है। फिलहाल प्राइवेट पार्ट जुड़ा हुआ है लेकिन हॉस्पिटल से छुट्टी होने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी। थानाध्यक्ष बरहन गुरूविन्द्र सिंह ने बताया कि युवक योगेश का अभी एम्स में उपचार हो रहा है। उसका प्राइवेट पार्ट चिकित्सकों ने जोड़ दिया है। लेकिन वह जुड़ा रहेगा या नहीं यह तो छुट्टी होने के बाद पता चलेगा। पुलिस उसी आधार पर कर्रवाई करेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 06:16 IST
भाभी ने उजाड़ दी दुनिया: कमरे में बुलाकर काटा था देवर का प्राइवेट पार्ट, एम्स में हुआ ऑपरेशन; अब ऐसी है हालत #CityStates #Agra #UttarPradesh #DevarPrivatePart #Sister-in-law #PrivatePartCut #AiimsDelhi #Surgery #PoliceAction #Fir #SubahSamachar
