Bareilly News: अपार आईडी बनाने में भदपुरा ब्लॉक अव्वल, मझगवां पिछड़ा
जिले में कुल लक्ष्य का 71.4 प्रतिशत कार्य पूराबरेली। शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए यू-डायस पोर्टल पर अपार आईडी बनाने का कार्य जारी है। विभाग की ओर से जारी प्रगति रिपोर्ट के अनुसार, जिले ने अब तक कुल लक्ष्य का 71.4 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया है। 85.2 प्रतिशत विद्यार्थियों की आईडी बनाकर भदपुरा ब्लॉक जिले में अव्वल है। मझगवां ब्लॉक सबसे पिछड़ा है। यहां अब तक सिर्फ 63.2 प्रतिशत काम ही पूरा हो पाया है। जिले के 5,303 स्कूलों में नामांकित कुल 9,12,262 छात्र-छात्राओं में से अब तक 6,51,657 विद्यार्थी की आईडी सफलतापूर्वक पोर्टल पर दर्ज की जा चुकी है। करीब 2.60 लाख छात्र-छात्राओं का पंजीकरण लंबित है। बेसिक शिक्षा विभाग की स्थिति माध्यमिक और मदरसा शिक्षा की तुलना में बेहतर दिखाई दे रही है, जहां 72.6 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। माध्यमिक शिक्षा विभाग में यह आंकड़ा 69.6 प्रतिशत है। मदरसा बोर्ड में 32 प्रतिशत कार्य शेष है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 03:02 IST
Bareilly News: अपार आईडी बनाने में भदपुरा ब्लॉक अव्वल, मझगवां पिछड़ा #BhadpuraBlockTopsInMakingAparID #MajhgawanLagsBehind #SubahSamachar
