Hamirpur (Himachal) News: शहीद दिवस पर भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को याद किया
बस्सी में कार्यक्रम का आयोजन, निकाली रैलीसंवाद न्यूज एजेंसीभोरंज (हमीरपुर)। शहीद दिवस के अवसर पर बस्सी में पूर्व सैनिकों की ओर से रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पराक्रमी शहीद सरदार भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान एक जुलूस (रैली) सुबह दस बजे से एसडीएम कार्यालय तक निकाला गया। मेजर रमेश चंद्र वर्मा ने कहा कि कुछ दिन पहले पटियाला के पास पुलिस की ओर से कर्नल पुष्पेंद्र सिंह और उनके बेटे की पिटाई की गई और उनसे अच्छा व्यवहार नहीं किया गया। यह दुखद और चिंताजनक है कि सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के साथ इस प्रकार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। यह किसी भी प्रकार से स्वीकार नहीं है। उन्होंने मांग की है कि घटना में संलिप्त लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। कर्नल और उनके बेटे से लिखित रूप में माफी मांगी जाए। इस अवसर पर ऑनरेरी कैप्टन बलवंत, ऑनरेरी कैप्टन बलदेव, सूबेदार किशोरी, सूबेदार संजीव कुमार आदि ने भाग लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 23, 2025, 19:27 IST
Hamirpur (Himachal) News: शहीद दिवस पर भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को याद किया #BhagatSingh #RajguruAndSukhdevWereRememberedOnMartyr'sDay #SubahSamachar