Bhagoria 2025: छोटे से गांव से निकला भगोरिया कैसे बना पूरे आदिवासी समाज का पर्व, जेम्स टॉड से नाता, जानें सब
आदिवासी लोक संस्कृति का प्रमुख पर्व भगोरिया होली के सात दिन पूर्व से आदिवासी अंचलों में प्रमुखता से मनाया जाता है और यह शुरू हो रहा है। भगोरिया शब्द की उत्पत्ति ऋषि भृगु के नाम पर हुई है, यह क्षेत्र ऋषि भृगु की भूमि रहा है। इस बात का उल्लेख प्रसिद्ध इतिहासकार जेम्स टॉड ने अपनी पुस्तकों में किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 06, 2025, 15:23 IST
Bhagoria 2025: छोटे से गांव से निकला भगोरिया कैसे बना पूरे आदिवासी समाज का पर्व, जेम्स टॉड से नाता, जानें सब #CityStates #Indore #Dhar #Jhabua #MadhyaPradesh #SubahSamachar