Siddharthnagar News: कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ
संवाद न्यूज एजेंसी बिस्कोहर। नगर के पं. दीनदयाल नगर उत्तर यादव डीह में सोमवार को कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा प्राइवेट बस अड्डा से होते हुए बूढ़ी राप्ती नदी परसोहन घाट पहुंची। यहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरा गया। कथा का शुभारंभ करते हुए कथावाचक पं. सुरेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा जीवन का उद्देश्य एवं दिशा दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है, इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक उर्जा से सशक्त हो जाता है। इस अवसर पर रामदेव यादव, घनश्याम यादव, राधेश्याम यादव, राम शंकर यादव, संजय सिंह आदि मौजूद रहे।पकड़ी बाजार : क्षेत्र के जम्हिरिया के टोला हडहवा गांव में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ रविवार देर शाम को हुआ। इस दौरान महिलाओं ने 11कलश की यात्रा निकालकर बानगंगा नदी जम्हिरिया घाट से जल भरा। कलश यात्रा हडहवा गांव से शुरू होकर अंधियारी, गांव होते हुए बानगंगा नदी जम्हिरिया घाट पर पहुंची।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 03, 2025, 22:10 IST
Siddharthnagar News: कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ #BhagwatKathaBeginsWithKalashYatra #SubahSamachar