Ghaziabad: मंदिर पर भागवत कथा का आयोजन, कलश यात्रा में सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश, आरोपी गिफ्तार
गाजियाबाद के नरसेना थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर कलां में रविवार दोपहर को कलश यात्रा के दौरान एक गैर समुदाय के युवक ने सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश की। आरोपी ने कलश यात्रा पर अंडा फेंक दिया, गनीमत रही कि अंडा कार पर जाकर गिरा। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। हालांकि, अभी तक मामले में कोई तहरीर नहीं दी जा सकी है। दौलतपुर कलां में शिव दुर्गा मंदिर पर रविवार शाम से भागवत का आयोजन शुरू हुआ। इससे पूर्व ग्रामीण महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा मंदिर से होते हुए जैसे ही बाजार में पहुंची, उसी दौरान गैर समुदाय के एक युवक ने यात्रा पर अंडा फेंक कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। गनीमत रही कि अंडा वहां खड़ी एक कार के शीशे पर जाकर लगा। जिसके चलते कलश यात्रा में अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही कि इस दौरान संभ्रांत लोगों ने माहौल को संभाला और पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया और थाने ले आए। हालांकि, मामले में देर शाम तक कोई तहरीर पीड़ित पक्ष की ओर से नहीं दी गई है। वहीं, पुलिस की पूछताछ में सामने आ रहा है कि आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने यात्रा को सकुशल संपन्न कराया। हो सकता था बवाल मौके पर मौजूद दोनों पक्षों के संभ्रांत लोगों व पुलिस ने स्थिति को जल्द से जल्द संभाल लिया। साथ ही आरोपी को भी हिरासत में ले लिया गया। संभ्रांत लोगों ने आपसी बातचीत के बाद सांप्रदायिक सौहार्द्र न बिगड़े इसके चलते माहौल को संभाला। अन्यथा दोनों पक्षों के आमने-सामने आने पर धार्मिक उन्माद के चलते बवाल हो सकता था। मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी। यात्रा को बाद में सकुशल संपन्न करा दिया गया है। गांव में संभ्रांत लोगों से बातचीत कर स्थिति को संभाल लिया गया है। गांव में शांति व्यवस्था कायम है। - सुरेंद्र नाथ तिवारी, एसपी सिटी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 20:57 IST
Ghaziabad: मंदिर पर भागवत कथा का आयोजन, कलश यात्रा में सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश, आरोपी गिफ्तार #CityStates #Ghaziabad #GhaziabadNews #GhaziabadNewsToday #KalashYatra #SubahSamachar