Bhai Dooj 2025: कब मनाया जाएगा भाई दूज? जानें सही तिथि, शुभ मुहूर्त और तिलक विधि
Bhai Dooj 2025 Muhurat: दीपावली के पांच दि वसीय महापर्व का समापन भाई दूज के साथ होता है, जो भाई-बहन के अटूट प्रेम और स्नेह का प्रतीक है। यह पर्व हर साल कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। रक्षाबंधन की ही तरह, इस दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक करती हैं और उनकी लंबी उम्र, सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। भाई भी इस प्यार और आशीर्वाद के बदले उन्हें उपहार देकर उनका सम्मान करते हैं। Atichari Guru 2025:09 दिन बाद अतिचारी गुरु करेंगे उच्च राशि में गोचर, इन राशियों को मिलेगा धन-संपत्ति का लाभ इस वर्ष भाई दूज का पर्व 23 अक्तूबर 2025, गुरुवार को मनाया जाएगा। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि इस दिन तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त क्या है और भाई दूज का धार्मिक महत्व क्या है। आइए जानते हैं इस पावन अवसर से जुड़ी संपूर्ण जानकारी। Ahoi ashtami 2025:अहोई माता कौन हैं जानिए अहोई अष्टमी की तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 11, 2025, 13:39 IST
Bhai Dooj 2025: कब मनाया जाएगा भाई दूज? जानें सही तिथि, शुभ मुहूर्त और तिलक विधि #Festivals #National #BhaiDooj2025 #BhaiDooj2025ExactDate #BhaiDooj #GoverdhanPuja2025 #YamDwitiya2025 #ChitraguptaPuja2025 #BhaiDooj2025Muhurat #BhaiDoojSignificance #SubahSamachar