Bhai Dooj 2025 Mehndi Design: भाई दूज के लिए मेहंदी की लेटेस्ट डिजाइन्स, जिन्हें देख हर कोई कहेगा 'वाह!'

Bhai Dooj 2025 Mehndi Design Ideas: भाई दूज का त्योहार भाई-बहन के रिश्ते की गहराई और स्नेह का प्रतीक है। इस दिन बहनें अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करते हुए तिलक करती हैं और उनके लिए विशेष पूजा करती हैं। ऐसे खास मौके पर सजना-संवरना हर बहन के लिए खास होता है, और जब बात सजने की हो, तो मेहंदी के बिना त्योहार अधूरा लगता है। अगर आप इस भाई दूज पर कुछ अलग, सुंदर और पारंपरिक मेहंदी डिज़ाइन ट्राई करना चाहती हैं, तो आपके लिए हम लाए हैं खास मेहंदी डिजाइन आइडिया जो दिखने में बेहद आकर्षक हैं और लगाने में आसान। चाहे आप सिंपल बेल डिजाइन चाहें या फुल हैंड ट्रडिशनल आर्ट, यहां मिलेंगे हर पसंद के लिए विकल्प। इस बार भाई दूज पर अपने हाथों को सजाएं खूबसूरत मेहंदी के रंगों से और पाएं पारंपरिक लुक में खास चमक।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 11:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhai Dooj 2025 Mehndi Design: भाई दूज के लिए मेहंदी की लेटेस्ट डिजाइन्स, जिन्हें देख हर कोई कहेगा 'वाह!' #Fashion #National #BhaiDooj2025 #BhaiDooj2025MehndiDesign #SubahSamachar