Bhai Dooj Photo Poses: भाई दूज की तस्वीरों में जान डाल सकते हैं आप, अपनाएं ये ट्रेडी पोज आइडिया
Bhai Dooj 2025 Photo Ideas : भाई दूज के मौके पर सिर्फ बहन पूजा नहीं करती और न ही सिर्फ भाई के माथे पर तिलक करके ये पर्व निभाती है। बल्कि अब इस पर्व को किसी उत्सव की तरह सेलिब्रेट किया जाता है। जहां भाई और बहन दोनों अच्छे से तैयार होकर धूमधाम से ये फेस्टिवल मनाते हैं और हर एक पल की याद को संजोने के लिए फोटोज क्लिक करते हैं। डिजिटल युग है तो जाहिर है कि त्योहार पर क्लिक हुई इन तस्वीरों को सोशल मीडिया के जरिए शेयर भी किया जाता है। ऐसे में भाई दूज की तस्वीरें ऐसी हों कि जब सोशल मीडिया पर पोस्ट की जाएं तो मिनटों में कई लाइक्स आ जाएं। हर कोई आपकी तस्वीर देख इम्प्रेस हो जाए, साथ ही आप भाई बहन की बाॅन्डिंग की तारीख करे। इसके लिए जरूरी है कुछ सही और इंस्टा फ्रेंडली पोज। यहां आपको भाई दूज की फोटोज केलिए कुछ प्यारे -प्यारे पोज के आइडिया दिए जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपनी तस्वीरों में जान डाल सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 18:20 IST
Bhai Dooj Photo Poses: भाई दूज की तस्वीरों में जान डाल सकते हैं आप, अपनाएं ये ट्रेडी पोज आइडिया #Lifestyle #National #BhaiDooj2025 #PhotoPoses #SubahSamachar
