Bhai Dooj Wishes: प्रेम की डोर से बहना बंधती, भाई के घर की रौनक बनती...इन संदेशों से दें प्रियजन को शुभकामना
Happy Bhai Dooj 2025 Wishes Images Quotes Messages:भाई दूज का पावन पर्व भारतीय संस्कृति में भाई-बहन के प्रेम, स्नेह और अटूट रिश्ते का प्रतीक है। यह त्योहार दीपावली के दो दिन बाद मनाया जाता है, जब बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक कर उसकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। इस साल भाई दूज 23 अक्तूबरगुरुवार को मनाया जाएगा। इस दिन तिलक करने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1:13 बजे से 3:28 बजे तक है। इस विशेष अवसर पर भाई भी अपनी बहनों को जीवनभर साथ निभाने और उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं। भाई दूज केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि उन अनमोल भावनाओं का उत्सव है जो इस रिश्ते को और भी मजबूत बनाती हैं। Bhai Dooj Pooja Thali:भाई दूज की थाली में जरूर रखें ये चीजें, यहां जानें सम्पूर्ण सामग्री लिस्ट त्योहार के इस खास दिन पर जब बहन-भाई एक-दूसरे को शुभकामनाएं और भावनाओं से भरे संदेश भेजते हैं, तो रिश्तों में और भी मिठास घुल जाती है। अगर आप भी इस भाई दूज पर अपने भाई या बहन को कुछ खास और दिल छू लेने वाले शब्दों में शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो यहां हम लेकर आए हैं भाई दूज के खूबसूरत संदेश और कोट्स, अपने रिश्ते को और भी खास बना सकते हैं। Bhai Dooj 2025:भाई दूज पर क्या है तिलक करने का समय जानें तिथि, मुहूर्त और मंत्र
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 23:06 IST
Bhai Dooj Wishes: प्रेम की डोर से बहना बंधती, भाई के घर की रौनक बनती...इन संदेशों से दें प्रियजन को शुभकामना #Festivals #National #BhaiDooj #BhaiDooj2025 #BhaiDoojWishes #BhaiDooj2025Wishes #BhaiDoojQuotes #BhaiDoojImages #BhaiDoojMessages #BhaiDoojMessagesForBrother #SubahSamachar
