भैरव अष्टमी: कालभैरव ने एक घंटे दिए बाल रूप में दर्शन, सवा लाख बत्तियों से हुई आरती; जुटे भक्त
Varanasi News: मार्गशीर्ष मास की कृष्णपक्ष की अष्टमी यानी भैरव अष्टमी पर बुधवार को बाबा कालभैरव का प्राकट्योत्सव मनाया गया। भैरव मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए भीड़ रही। साल में भैरव अष्टमी के दिन ही बाबा कालभैरव भक्तों को एक घंटे तक बालरूप में दर्शन देते हैं। भैरव अष्टमी पर बाबा कालभैरव मंदिर में पं. शिव प्रसाद पांडेय के आचार्यत्व में अभिनाश पांडेय सूट्टू महाराज और कल्लू महाराज ने पंचामृत स्नान कराया। सिंदूर लेपन कर नूतन वस्त्र, नया मुखौटा, त्रिशूल, दंड, आभूषण से शृंगार हुआ। मंगला आरती के साथ बाबा के दर्शन शुरू हो गए। कोलकाता के फूलों से मंदिर परिसर सजाया गया था। रात में बाबा का प्राकट्योत्सव मनाया गया। पं. शिव प्रसाद पांडेय ने बालरूप शृंगार कर महाआरती की। रात 12 से एक बजे तक भक्तों ने बाबा के बालरूप के दर्शन किए। कमच्छा स्थित बाबा बटुक भैरव का रुद्राक्ष से शृंगार हुआ। तांत्रिक विधि से चल रहे अखंड संकीर्तन की पूर्णाहुति हुई। मंदिर के महंत भाष्कारपुरी और राकेशपुरी ने बाबा पंचामृत स्नान करवाकर रुद्राक्ष व अन्नकूट शृंगार किया। बाबा को रात में पंचमकार का भोग लगा। केक काटा गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 23:16 IST
भैरव अष्टमी: कालभैरव ने एक घंटे दिए बाल रूप में दर्शन, सवा लाख बत्तियों से हुई आरती; जुटे भक्त #CityStates #Varanasi #BhairavAshtami2025 #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar
