20 को शिव बरात, 21 से शुरू होगी रामलीला
भैसाली मैदान में रामलीला मंचन के लिए पूर्व भूमि पूजन, स्तंभ की स्थापनामाई सिटी रिपोर्टरमेरठ। रामलीला कमेटी मेरठ छावनी के 65 वें मंचन को लेकर भूमि पूजन अयोध्यापुरी भैसाली मैदान सदर में किया गया। महामंत्री गणेश अग्रवाल ने बताया कि छावनी में रामलीला का भव्य मंचन 21 सितंबर से आरंभ होगा। 20 सितंबर को सर्वप्रथम भगवान शिव बारात निकाली जाएगी। इसके बाद मंचन आरंभ होगा।सर्वप्रथम रामलीला भवन में स्तंभ की पूजा जनप्रतिनिधि, अतिथी और समिति के लोगों ने विधि विधान से कराई। जय श्रीराम के उद्घोष लगाते हुए पूजित स्तंभ लेकर भैसाली मैदान पहुंचे। कमेटी सदस्यों ने अतिथियों में सांसद अरुण गोविल, ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर, कैंट बोर्ड सीईओ जाकिर हुसैन, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, पूर्व महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंगल, संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता और रवि माहेश्वरी का पटका पहनाकर स्वागत किया।उधर, भूमि पूजन को सफल बनाने में अध्यक्ष पवन गर्ग, विजय गोयल विज्जी, अनिल जैन, राजीव मित्तल, दीपक एलन, सुमित गोयल, मोहनलाल गर्ग, राजेश खन्ना, सुरेश लोधी, रुपेश श्रीवास्तव आदि रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 12, 2025, 16:49 IST
20 को शिव बरात, 21 से शुरू होगी रामलीला #Pre-bhumiPujanForStagingRamlilaInBhaisaliGround #InstallationOfPillar #SubahSamachar