Bhajanlal Sharma: 'कांग्रेस ने अंतिम साल में जनता को दिखाने के लिए निवेश समिट की, हमने पहले साल में कर दिखाया'

राजस्थान विधानसभा में अप्रोप्रिएशन बिल पर चर्चा के जवाब में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक-एक कर विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग राइजिंग राजस्थान पर सवाल उठाते हैं कि इसमें क्या है…तो फिर आप लोगों ने इसे क्यूं करवाया भजनलाल बोले कि कांग्रेस ने अपने अंतिम साल में जनता को दिखाने के लिए इसे करवाया। वहीं, हमने कर दिखाने के लिए पहले साल में करवाया,यही फर्क है। सीएम बोले कि अब तक इस निवेश समिट के दोलाख 60 हजार करोड़ रुपयेके निवेश धरती पर उतर चुके हैं और मार्च के अंत तक हम तीनलाख करोड़ रुपयेके टारगेट पूरा कर लेंगे। गृह जिले भरतपुर में होटल निवेश पर ये बोले… भजनलाल बोले कि नेता प्रतिपक्ष सदन में बार-बार मेरे गृह जिले भरतपुर का नाम ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि भरतपुर में एक होटल के निवेश को लेकर सदन में अनर्गल आरोप लगाए गए। उन्होंने कहा कि होटल के प्रमोटर्स यहां 30 करोड़ रुपयेकी लागत से नया होटल बनाने जा रहे हैं। वह एमओयू इसके लिए किया गया। यह भी पढ़ें:'सनातन राग अलापने वालों ने गोविंददेव के लिए 100 करोड़ नहीं दे पाएऔर IIFA फाइल बुलट ट्रेन' RSS पर ये बोले भजनलाल… नेता प्रतिपक्ष ने अपने भाषण में आरएसएस का नाम लेकर कहा था कि संघ को जातिवाद से खिलाफ अभियान चलाना चाहिए। इस पर पलटवार करते हुए भजनलाल बोले, दुनिया में ऐसा कोई संगठन नहीं मिलेगा जो आरएसएस की होड़ कर सके। सीएम बोले, आरएसएस के लोगों को संगठन में काम करते हुए 40-40 साल हो जाते हैं। लेकिन हम उनकी जाति पता नहीं कर पाते। केंद्र से कुछ लेकर आते हैं, इसलिए दिल्ली जाते हैं उन्होंने कहा कि कांग्रेस बार-बार सवाल उठाती है कि दिल्ली जाते हैं क्या मिला। सीएम बोले,केंद्र से कुछ लेकर आते हैं, दिल्ली इसलिए जाते हैं। सीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा,दिल्ली से नजदीकी पर उनके दिल पर चली कटारी, ऐसी है डबल इंजन की सरकार हमारी। यह भी पढ़ें:स्कॉलरशिप पर भिड़े भाजपा-कांग्रेस के विधायक, जूली ने समय पर भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया '58 प्रतिशत से अधिक वादे पूरे किए' सीएम ने कहा कि संकल्प पत्र के वादों पर हमारी सरकार का विशेष फोकस रहा है। उन्होंने कहा कि बजट पारित होने से पहले ही हमारी सरकार उसे धरातल पर उतारने में जुट गई है। उन्होंने कहा कि पिछले बजट के बाद हमें सिर्फ सातमाह का समय मिला। फिर भी बजट की 96 प्रतिशत से अधिक घोषणाओं में भूमि आवंटन का काम पूरा कर लिया गया और 85 प्रतिशत से ज्यादा घोषणाओं से संबंधित प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 12, 2025, 19:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhajanlal Sharma: 'कांग्रेस ने अंतिम साल में जनता को दिखाने के लिए निवेश समिट की, हमने पहले साल में कर दिखाया' #CityStates #Jaipur #Rajasthan #RajasthanAssembly #CmBhajanlalSharma #InvestmentSummitRajasthan #Bjp #Congress #SubahSamachar