Hapur News: भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करेगी भाकियू
गढ़मुक्तेश्वर। सोमवार को स्याना रोड पर स्थित कैंप कार्यालय पर भाकियू टिकैत की मासिक बैठक हुई। जिसमें सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार के साथ किसानों की समस्याओं पर विचार किया गया। वहीं, जल्द ही भ्रष्टचार के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुंवर खुशनूद ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में हर जगह किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है, जिसे संगठन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि सिंभावली, ब्रजनाथपुर चीनी मिलों पर न्यायालय द्वारा आरपीआई नियुक्त किए जाने के बाद भी किसानों का गन्ना भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा तहसील स्तर पर घरोनी, जन्म, मृत्यु वअन्य प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ग्रामीणों को लगातार चक्कर काटने पड़ रहे हैं। इसके साथ ही बिजली के बिलों में की जा रही गड़बड़ी में सुधार की मांग भी किसानों ने की। महीपाल चौहान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी सूरत में स्मार्ट मीटर नहीं लगाने दिए जाएंगे। यदि जबरन मीटर लगाए जाते हैं, तो किसान यूनियन इसका विरोध करेगी। इसके अलावा स्कूलों की किताब-कापी व दवाओं पर प्रिंट रेट में छूट दिलाए जाने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि जल्द ही रणनीति बनाकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान ममता शर्मा, नीलम त्यागी, रमा शर्मा, सरिता देवी, पूनम शर्मा, पीके वर्मा, श्यामसुंदर त्यागी, मुनव्वर अली, विनोद शर्मा आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 10, 2025, 21:54 IST
Hapur News: भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करेगी भाकियू #BhakiuProtestAgainstCorruption #SubahSamachar