Hapur News: पांच दिसंबर को ब्लॉक का घेराव करेंगे भाकियू कार्यकर्ता

गढ़मुक्तेश्वर। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव नानई में सोमवार को भाकियू की बैठक हुई। इसमें पांच दिसंबर को होने वाले ब्लॉक मुख्यालय के घेराव की रणनीति बनाई गई। वहीं, गांव सरूरपुर निवासी मोहम्मद आरिफ को संगठन में युवा विंग मेरठ मंडल सचिव के पद पर मनोनीत किया गया। बैठक में युवा मंडल अध्यक्ष जीते चौहान ने कहा कि कई सालों से निराश्रित पशु किसानों और राहगीरों के साथ ही हर किसी के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं। कई बार स्थानीय और जिला प्रशासन को इस बारे में अवगत कराया गया है। आंदोलन कर ज्ञापन भी दिए गए, लेकिन कोई समाधान नहीं हो सका है। महिपाल सिंह चौहान ने कहा कि राशन कार्ड में बड़े स्तर पर धांधली की जा रही है। पात्रों के राशन कार्ड नहीं बन पा रहे। वहीं, अपात्र सरकारी राशन का लाभ ले रहे हैं। इसके अलावा वृद्धावस्था पेंशन के लिए भी बुजुर्गों को ब्लॉक के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। मोहम्मद आरिफ ने कहा कि क्षेत्र के गांवों में सफाई, पेयजल, सरकारी नलों के नाम पर बड़े स्तर पर सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है। जबकि, गांवों में गंदगी के अंबार लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर योजना, गांवों में पौधरोपण के नाम पर भी भ्रष्टाचार हो रहा है। अधिकारी-कर्मचारी किसी की भी सुनवाई करने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी मुद्दों को लेकर पांच दिसंबर को ब्लॉक कार्यालय का घेराव करते हुए परिसर मंे निराश्रित पशुओं को बांधा जाएगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 21:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hapur News: पांच दिसंबर को ब्लॉक का घेराव करेंगे भाकियू कार्यकर्ता #BhakiuProtestOn5December #SubahSamachar