Bijnor News: भाकियू अराजनैतिक ने की गन्ना मूल्य घोषित कराने की मांग
हल्दौर। भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं की ब्लॉक कार्यालय के सभागार कक्ष में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कार्यकर्ताओं द्वारा किसानों के गन्ने का 450 रुपये प्रति क्विंटल मूल्य घोषित कराएं जाने आदि विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं की आयोजित मासिक बैठक में शनिवार को जिला संगठन मंत्री उदयवीर सिंह की अगुवाई में ब्लॉक कार्यालय के सभागार कक्ष में अनेक कार्यकर्ता एकत्र हुए। संगठन की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक अध्यक्ष शंकर सिंह द्वारा किसानों के गन्ने का मूल्य 450 रुपये प्रति क्विंटल घोषित कराएं जाने, बिलाई चीनी मिल से गांव कुंडा की नहर तक जर्जर मार्ग का निर्माण कराने, निराश्रित पशुओं से निजात दिलाने की मांग उठाई। वहीं क्षेत्र में जर्जर पड़ी विद्युत लाइन शीघ्र बदलवाने, किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद व उसके साथ जबरन कीटनाशक दवाई न दिलाने, सरकार द्वारा आदेशित 14 दिन के भीतर किसानों के गन्ने और बिलाई चीनी मिल द्वारा गत वर्ष व चालू सत्र का समस्त बकाया गन्ना भुगतान कराएं जाने आदि मुद्दों को प्रमुखता के साथ उठाया गया। इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ नेता हुकुम सिंह, नतेंद्र प्रधान, चंद्रभान सिंह, नौबहार सिंह, राजकुमार, विजेंद्र सिंह, मनीष कुमार आदि मौजूद रहे। मासिक बैठक का संचालन शुभम कुमार ने किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2023, 23:40 IST
Bijnor News: भाकियू अराजनैतिक ने की गन्ना मूल्य घोषित कराने की मांग #BhakiyuApoliticalDemandedDeclarationOfSugarcanePrice #SubahSamachar