भाकियू आजाद ने किया संगठन विस्तार व पौधरोपण
सरधना। महाराणा प्रताप नगर में भारतीय किसान यूनियन आजाद के कार्यालय पर मंगलवार को संगठन विस्तार एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय सचिव रिहान मलिक ने किया।संगठन के विस्तार को लेकर रूपरेखा तैयार की गई और मोहसिन मलिक, मनीष कामिल, शोएब एवं इरफान राजपूत को संगठन में नए सदस्य के रूप में शामिल किया गया। इसके अतिरिक्त पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम उठाते हुए उपस्थित लोगों को पौधे वितरित किए तथा सामूहिक पौधरोपण किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय संगठन मंत्री हनीफ राणा, रिहान मलिक, नईम खान, उबेद खान, हसीन अंसारी, साबिर अंसारी, मनीष मलिक, कामिल मलिक, मोहसिन, शोएब, इरफान राजपूत रहे। हनीफ राणा ने कहा कि भाकियू आजाद केवल किसानों के हक की लड़ाई ही नहीं लड़ता, बल्कि समाज और पर्यावरण की रक्षा को भी अपना दायित्व मानता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2025, 19:18 IST
भाकियू आजाद ने किया संगठन विस्तार व पौधरोपण #BhakiyuAzadExpandedTheOrganizationAndPlantedTrees #SubahSamachar