Muzaffarnagar News: भाकियू ने सात जनवरी की पंचायत के लिए बनाई रणनीति
संवाद न्यूज एजेंसीखतौली। सात जनवरी को किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर तहसील परिसर में होने जा रही भाकियू की पंचायत की रूपरेखा तैयार की गई। जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा प्रशासन नहीं माना तो धरना शुरू किया जाएगा।ब्लॉक सभागार में हुई बैठक में जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि अभी तक गन्ने का मूल्य निर्धारित नही किया गया। कुछ शुगर मिलों ने गन्ने का भुगतान नहीं किया। बिजली के मीटर लगाए जा रहे है, किसानों पर गलत एफआईआर दर्ज की जा रही है। इन सभी मुद्दों को लेकर महापंचायत है, जिसमें भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ने उनकी मांगे मान ली तो महापंचायत धरना एक दिन में ही समाप्त हो जाएगा। यदि नहीं मानी गई तो अनिश्चित कालीन भी चल सकता है। बैठक की अध्यक्षता कृष्णपाल राठी और संचालन प्रवेंद्र ढाका ने किया। बैठक में तहसील में लगने वाले टेंट, भोजन, वाहन पार्किंग को लेकर भी बातचीत की गई। इस दौरान प्रमोद अहलावत, अशोक घटायन, सत्येंद्र चौहान, प्रभात सैनी, खड़क सिंह सैनी, ओमप्रकाश मलिक, अंकित राठी, राहुल अहलावत, राजवीर टिटोड़ा, रविंद्र, सचिन, गुड्डू चौधरी, ललित त्यागी, रणधोल राठी, मुजम्मिल राणा, जुल्फिकार, अंकुश प्रधान, विदेश मोतला आदि मौजूद रहें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2022, 22:42 IST
Muzaffarnagar News: भाकियू ने सात जनवरी की पंचायत के लिए बनाई रणनीति #BhakiyuMadeAStrategyForTheJanuary7Panchayat #SubahSamachar