Muzaffarnagar News: भाकियू कार्यकर्ताओं का थाने में धरना-प्रदर्शन
भाकियू ने पक्ष के पांच युवकों को हिरासत में लेने का आरोप लगाया(फोटो समाचार)संवाद न्यूज एजेंसीजानसठ। भाकियू कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर दो पक्षों के बीच हुए झगड़े के मामले में एक पक्ष के पांच युवकों को हिरासत में लेने का आरोप लगाते हुए थाने में धरना-प्रदर्शन किया। भाकियू कार्यकर्ताओं का कहना था कि दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। इसलिए दोनों पक्षों के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए। गांव राजपुर कलां में आकाश और दीपक पक्ष के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। एक पक्ष के पांच लोगों को हिरासत में लेने को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। बुधवार शाम को भाकियू के ब्लॉक अध्यक्ष योगेश बालियान के नेतृत्व में कार्यकर्ता इकट्ठा होकर थाने में पहुंचे। जहां पर कार्यकर्ताओं ने थाने में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। भाकियू कार्यकर्ताओं का आरोप था कि की पुलिस ने एक पक्ष के पांच युवकों को गलत तरीके से हिरासत में लिया है, जबकि दोनों पक्ष के लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। देर शाम तक भाकियू कार्यकर्ताओं का धरना-प्रदर्शन जारी रहा। धन्ना देने वालों में भाकियू नेता ओमप्रकाश शर्मा, योगेश शर्मा, धर्मवीर राठी, ग्राम प्रधान रवि कुमार, अमित कुमार, अशोक घटायन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 21, 2025, 18:49 IST
Muzaffarnagar News: भाकियू कार्यकर्ताओं का थाने में धरना-प्रदर्शन #BhakiyuWorkersStagedASit-inProtestAtThePoliceStaBhakiyuWorkersStagedASit-inProtestAtThePoliceStationtion #SubahSamachar