Shahjahanpur News: राधा अष्टमी पर छप्पन भोग लगाकर किए भजन-कीर्तन
फोटो: 39संवाद न्यूज एजेंसीशाहजहांपुर। कृष्णानगर कॉलोनी स्थित श्रीकृष्णा मंदिर में राधा अष्टमी मनाई गई। महिलाओं ने राधा रानी के भजन गाकर नृत्य किया। पुजारी अखिलेश शास्त्री ने राधारानी को छप्पन भोग लगाया। कार्यवाहक प्रधान हरीश बजाज, युवा सेवा समिति प्रधान संजीव सचदेव, प्रेम नारंग, जस्सू, रवि सचदेव, संदीप अरोरा, ज्योति सचदेव, रोजी खुराना, डोली मेंहदीरत्ता मौजूद रहे। खिरनीबाग स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में श्रीराम जानकी मंदिर धर्मार्थ पुरुषार्थ समिति के सदस्यों की ओर से लाडलीजी का जन्मोत्सव मनाया गया। श्रीराधा रानी को विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया। महिलाओं ने राधाजी के जन्मोत्सव पर कीर्तन कर नृत्य किया। दिव्या गुप्ता, कन्हैया, अक्षित गुप्ता, रश्मि, बबली, सुमन, साक्षी, श्रेया सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे।--फोटोराधाष्टमी के उपलक्ष्य में देवी मंदिर पर भंडाराकुर्रियाकलां। पल्हौरा मार्ग पर स्थित देवी मंदिर पर रविवार को राधाष्टमी के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं के लिए भंडारा आयोजित किया गया। सर्वप्रथम देवी जी की पूजा अर्चना कर और भोग लगाकर कन्याओं को भोज कराया गया। आयोजकों ने उन्हें दान दक्षिणा भेंट की। बाद में ग्रामीणों समेत तमाम राहगीरों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। व्यवस्था में अंकित मिश्रा, शिवांशु गुप्ता, ऋषभ मिश्रा, वैभव कुमार, शिवम, निखिल, कुलदीप आदि का सहयोग रहा। संवाद कुर्रियाकलांमेंराधाष्टमी पर भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 17:27 IST
Shahjahanpur News: राधा अष्टमी पर छप्पन भोग लगाकर किए भजन-कीर्तन #BhajansAndKirtansWerePerformedAfterOfferingFifty-sixOfferingsOnRadhaAshtami #SubahSamachar